अगर आप बोर्न हो 9 18 27 पे तो आप रूल हो रहे हैं मार्स यानी कि मंगल की एनर्जी के साथ। अब मंगल क्या है? पावर है आपके जो शरीर में ब्लड है वह भी मंगल है। शरीर की ताकत जो है मंगल है।
क्योंकि नौ नंबर की अगर आप मेक देखोगे तो हेड पोर्शन पे बड़ा सा सर्कल है और फिर एक सिंगल लाइन है। है ना? तो वो जो बड़ा गोल आप देखते हो वह दिखाता है इनकी इंटेलिजेंस को, इंट्यूशन पावर को। और स्ट्रेट लाइन दिखाती है कि खुद के लिए स्टैंड लेंगे। और एक और चीज आप हमेशा ध्यान रखना कि आपके सर्कल में, आपके दोस्तों में कोई ना कोई एक पर्सन नौ नंबर वाला जरूर रखना है आपको।
रीजन इसके पीछे यह है कि अगर यह नंबर नौ नंबर वाले पर्सन आपके साथ खड़े हैं, तो वह उनका फिर कोई इफ एंड बट नहीं होता। ताकत बहुत होती है इनके पास। और अगर आपके साथ खड़े हो गए ना, तो पूरे दिल से खड़े हैं। फिर चाहे आप सही हो, चाहे आप गलत हो। एग्जांपल ले लो।
जैसे कर्ण का एग्जांपल लो आप। ठीक है? उसे पता था दुर्योधन गलत है बट उसने स्टैंड लिया उसके लिए। अब यह चीज कैसे बैलेंस करनी है वह आगे समझाऊंगी। लेकिन अगर आपके पास कोई नाइन नंबर वाला है तो आपके लिए बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है कि अगर आप उनकी गुड बुक्स में हो। आपने तो दोस्त माना ही है। लेकिन अगर उन्होंने भी आपको दोस्त माना हुआ है तो आपके लिए उनकी जान भी हाजिर है। रात के 2:00 बजे भी आपको खड़े मिलेंगे।
अब इसके अगेंस्ट एक बात और समझ लो कि अब किसी वजह से अगर नौ नंबर वाले को आपने अपने खिलाफ कर दिया है तो यह दुश्मन भी उतने जबरदस्त वाले होते हैं। जितना प्यार इन्होंने लुटाया है ना वह सारा वापस ले लेंगे बिल्कुल ब्याज के साथ। तो प्यार दोगे तो यह डबल प्यार करेंगे। इनसे उलझोगे तो इनके जैसा झगड़ा आप कर ही नहीं सकते। एंड में आप ही हाथ जोड़ोगे।
Positive Traits of Number 9
जिन कामों को करने में आपको हिम्मत चाहिए जैसे सोल्जर बनना, पुलिस में जाना, मिलिट्री में जाना, फायर ब्रिगेड को जॉइन करना। ऐसे काम मंगल से देखे गए हैं। क्योंकि जो पावर मिलता है जो आप इसमें आते हो कि करेज आ गया बॉडी में कि हां जी मुझे यह काम करना है। हिम्मत आ गई। तो यहां पे मंगल की प्रेजेंस देखी गई है।
इसके अलावा मोटिवेशनल स्पीकर्स जिनको सुनके आपको लगता है कि आज ही कुछ तूफानी करना है। आवाज की जो ताकत है, आवाज में जो जोश है, यह मंगल से आता है। मोटिवेशनल स्पीकर्स को आप सुनते हो। आपको बहुत अच्छा लगता है और उस टाइम में चाहे कुछ देर के लिए सही बहुत अच्छी एनर्जी फील होती है आपको। तो वह भी क्या है? आवाज की जो ताकत है वह भी मंगल है।
- ऐसे लोग काइंड हार्टेड होते हैं।
- चैरिटी में विश्वास रखने वाले लोगों की दिल से हेल्प करने वाले।
- स्पिरिचुअल भी होंगे।
- इंटेलिजेंट होंगे।
- इसके अलावा सक्सेसफुल लाइफ जीते हैं। क्योंकि इन्हें अपने गोल्स के लिए जैसे मैंने वन नंबर के लिए बताया था। इसी तरीके से इन्हें अपने गोल्स पे लगातार काम करना, एफर्ट्स करना अच्छा लगता है।
- लीडर्स बहुत अच्छे होते हैं।
- किसी भी काम को अधूरा छोड़ना इन्हें अच्छा नहीं लगता।
Negative Traits of Number 9
- ईगोस्टिक होते हैं, एग्रेसिव होते हैं।
- मूडी होने की वजह से मूड स्विंग्स भी होते हैं।
- गुस्सा सेकंड्स में आएगा इनको। गुस्सा बहुत जल्दी आता है।
Special Tip for Number 9
एक टिप और दे देती हूं। चार नंबर वाला और नौ नंबर वाला। जब यह भड़के हुए हो तो इनको ना बाहर से कुंडी लगा के छोड़ दो अकेले। जब यह गुस्से में हो ना तो इनको छोड़ दो साइड आधे घंटे के लिए ना झगड़ो और बहस भी मत करो। क्योंकि गुस्से में इन दोनों नंबर्स को ही समझ नहीं आता। क्या बोलेंगे, क्या करेंगे। मतलब भयंकर डैमेज भी करते हैं। तो बेटर है कि अगर आपका रिलेशनशिप ऐसा है कि आप छोड़ नहीं सकते हो तो रिलेशन ही खराब होता है ऐसी कंडीशन में। कुछ रिश्तों में बहस करने से अल्टीमेटली आपका ही नुकसान होता है या रिलेशन खराब होता है। तो चार नंबर है या नौ नंबर है। छोड़ दोगे थोड़ी देर तो अपने आप इनको एहसास होगा। वापस आएंगे सॉरी भी बोल देंगे सोच समझ के कि हां वह समय गलत किया था, गलत बोला था। पर अगर झगड़े में बहस बढ़ेगी ना तो फिर यह हार मानने वाले दोनों नंबर नहीं है। बहस में हार मानने वाले नंबर नहीं है। तो बेटर है कि आप थोड़ी देर के लिए इनको छोड़ दो।
और जिनसे प्यार करते हैं उनके लिए बेहद प्रोटेक्टिव होंगे। अपनी फैमिली के लिए, अपने नियर एंड डियर वंस के लिए जिनसे प्यार करते हैं उनके लिए बेहद प्रोटेक्टिव होंगे। उनके लिए सब कुछ करने को तैयार। लेकिन उतना प्यार करने के बावजूद भी अग्रेशन जो है ना वह इनका मतलब गुस्सा आएगा तो उन पे भी आ जाएगा। वहां पे कोई इनका कंट्रोल नहीं है। कितना भी प्यार करते हो लेकिन गुस्सा अगर आएगा तो उनके साथ भी आ ही जाएगा।
एनर्जी इतनी ज्यादा है। इसके लिए स्पोर्ट्स में जाना फायर से जुड़ा हुआ कोई काम हो। जैसे मैंने पहले कुछ और आपको चीजें बताई हैं। मिलिट्री वगैरह वो बहुत फेवरेबल होगा इनके लिए। इसके अलावा मसाले और खास करके लाल मिर्ची यह मंगल से देखी गई है। आपके शरीर में जो खून है वह मंगल है। एनर्जी जो ताकत है वह मंगल है। काइंड होने के साथ-साथ यह लोग रिश्तों में ईमानदार होते हैं। ब्रॉड माइंडेड होंगे। मतलब खुला दिल होता है। ऐसे बहुत छोटी-छोटी बातों पर ना इनको इतना फर्क नहीं पड़ेगा।
अच्छा अब मैं आपको बता रही थी ताकत की बात। एग्जांपल लिया था हमने कर्ण का कि उसको पता था कि दुर्योधन गलत है। लेकिन उसने जो कमिटमेंट दिया था दोस्त बोला था तो उसको पूरा किया। अब यह तो बात हो गई कर्ण की।
लेकिन अब अगर आप वो नौ नंबर वाले हैं, आपके बच्चे नौ नंबर वाले हैं तो आपको अपनी संगति का विशेष रूप से ध्यान रखना है। अगर आपको लाइफ में कोई अच्छा मेंटोर मिल जाता है आप किसी अच्छे इंसान को, किसी अच्छे लीडर को फॉलो करने लगते हो तो आपकी लाइफ सेट हो जाएगी। मतलब मैं बोलती हूं एक अच्छा मेंटोर आपको जिंदगी में मिला ना तो आपकी पूरी लाइफ सेट हो जाएगी। लेकिन यहीं पर अगर आपने किसी गलत व्यक्ति का साथ चुन लिया तो पूरी जिंदगी फिर जो है ना आप बचा नहीं पाओगे कुछ भी क्योंकि फिर तबाह करना ही मंगल का काम है
मंगल वाला ना बहुत अच्छा लीडर भी है बहुत अच्छा फॉलोअर भी है लीड भी बहुत अच्छे से करता है और फॉलो भी बहुत अच्छे से करता है मतलब एक बार जिसके लिए इसने कमिटमेंट कर दिया स्वामी भक्त भी बोला गया इन लोगों को। अगर दिल से मान लो किसी नौकरी में भी है ना और इनको पता है कि यह मेरा बॉस है। मेरे को इसके लिए काम करना है। तो इतनी जबरदस्त स्वामी भक्ति होती है कि यह अपना सब कुछ भूल के फिर उसकी सक्सेस के लिए काम करेंगे। इनको लाइफ में कभी याद ही नहीं आएगा कि मेरे को अपने लिए भी कुछ करना है। और अगर वो मेंटोर अच्छा है मतलब वो आपकी ग्रोथ के लिए काम कर रहा है तो तो भाई आपकी बल्लेबले है।
और अगर आपने कोई ऐसा पर्सन की संगति करके बैठे हो जो आपको नशे की तरफ धकेल रहा है जो आपको गलत आदतों में ले जा रहा है या फिर वो आपका मिसयूज कर रहा है तो यहां पे अलर्ट हो जाना रुक जाना।
बहुत इंपॉर्टेंट बात बता रही हूं। इस पे ध्यान देना। नौ नंबर वाले ना जब भी लाइफ में दुख पाएंगे ना इमोशनल होकर दुख पाएंगे। यह बात लिख के रख लो। आपको हरा कोई नहीं सकता। अपने इमोशंस से हारोगे।
प्यार में अंधे होकर अगर धृतराष्ट्र बनोगे ना तो आपकी जिंदगी खराब होनी है। अदरवाइज आपके पास पावर भी है, पैशन भी है, समझ और इंटेलिजेंस भी है। तो ओवर इमोशनल नहीं होना। सोच समझ के डिसीजन लेने हैं। और अगर आपके बच्चे हैं ना उनका भी ध्यान रखो। आजकल तो सोशल मीडिया देखते हैं। अब सोशल मीडिया में किसको देख रहे हैं? किसका कंटेंट देख रहे हैं? किसको फॉलो कर रहे हैं? बचपन से ही इस चीज पे ध्यान दो। कंडीशनिंग पे ध्यान दो।
और एक और जबरदस्त पावर आपको बताती हूं। अगर आप नाइन नंबर वाले हो तो ना तो आपको नॉनवेज खाना चाहिए और हनुमान जी की पूजा हनुमान जी की सेवा से खुद को जोड़ दो। किसी भी रूप में आप रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने लगो। आप मंदिर जाना शुरू करो हनुमान जी के। दिल से आप राम नाम जो है जप लो। किसी भी रूप में आप हनुमान जी से जुड़ जाओ। आपकी लाइफ सेट होनी ही है। फिर आपको कोई भी जो स्ट्रगल है, कोई भी चीज है, वह आपकी बाय डिफॉल्ट दूर होती जाएगी अपने आप। तो, यह बहुत क्लियर है।
अच्छा, एक और चीज बताती हूं। इनको ना अपनी बुराई नहीं पसंद आती। नौ नंबर वालों को। आप इनके बारे में कोई कमी निकाल दो। ऐसे चिढ़ेंगे ना फौरन। फिर आपकी शक्ल नहीं पसंद आएगी। इनको बोल के देखो कुछ बुरा इनके बारे में।
यह आपसे कोई सलाह मांगे ना तो इनको बहुत लपेट के बोलना पड़ता है। आप सलाह ही दे रहे हो ना तो अच्छे ढंग से दो तो सुनेंगे। अब आपके बच्चे हैं। आप कर दो बुराई। मजाल है। दूसरी बार आपके पास आकर खड़े हो जाएंगे। बिल्कुल भी नहीं। तो सलाह भी बहुत अच्छे से ढंग से देनी है आपने। इनको बुराई पसंद नहीं आती।
फिर फैशन सेंस मतलब यह भी हमेशा अच्छा दिखना चाहते हैं। जैसे छह नंबर है ना तो सिमिलरली नौ नंबर को भी हमेशा मन करता है कि हम सुंदर दिखे। अच्छे लगे। हो सकता है आपकी वाइफ हो नंबर नाइन। आपसे बार-बार पूछे कि मैं अच्छी लग रही हूं ना? क्योंकि हमेशा चाहते हैं कि हम अच्छे दिखे, सुंदर दिखे।
9 वालों के लिए एडवाइस
तो जो एडवाइस है नौ नंबर वाले के लिए सबसे पहली तो यह है कि आप ध्यान से देखो कि आप किसको फॉलो कर रहे हो। किसे अपना मेंटोर मान रहे हो। और फिर आप अपने लिए जो है काम करो या उसे अपना मेंटोर चूज़ करो।
उसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव से दूर रहेंगे। ड्रिंक एंड ड्राइव नॉनवेज इससे दूरी बनाकर रखेंगे।
गुस्से और इमोशन दोनों को कंट्रोल करना है। गुस्सा भी आपका दुश्मन है और ओवर इमोशनल होके भी आप तकलीफ पाएंगे।
इनको बोला जाता है प्यार में धृतराष्ट्र मत बन जाना। आंखों की पट्टी मत लगा देना। क्योंकि काइंड हार्टेड तो होते ही हैं। तो ऐसे में प्रैक्टिकल भी रहो साथ-साथ एडिक्शन से दूर रहो, नशे से दूर रहो।
9 वालों के लिए प्रोफेशन
आप प्रोफेशन क्या-क्या कर सकते हैं?
प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ कोई भी काम। अब प्रॉपर्टी का कोई भी काम है चाहे कंस्ट्रक्शन है कंस्ट्रक्शन मटेरियल है प्रॉपर्टी का सेल परचेस है है ना? प्रॉपर्टी का कोई भी काम यह कर सकते हैं।
इसके अलावा
- मिलिट्री
- पुलिस
- स्पोर्ट्स
- इंजीनियरिंग
- मेडिसिन
- फैशन इंडस्ट्री में जा सकते हैं।
- फायर सिक्योरिटी
- स्टंटमैन
- लॉयर
- मोटिवेशनल स्पीकर्स
ऑकल्ट साइंस के लिए यह नंबर बहुत ज्यादा फेवरेबल है। ऑकल्ट का कोई भी फील्ड आप चूज कर सकते हो। एस्ट्रोलॉजी, न्यूमरोलॉजी, टैरो कार्ड, रीडिंग, वास्तु जो भी आपके दिल को अच्छा लगता है। नाइन को न्यूमरोलॉजी खास करके सपोर्ट करती है काफी ज्यादा।
इसके बाद फेमस अच्छा डॉक्टर्स भी बन सकते हैं। खास करके सर्जन और डेंटिस्ट भी बन सकते हैं। मेडिसिन का काम कर सकते हैं।
फेमस पर्सनालिटीज नंबर नौ वाली
इसके अलावा लिखेंगे फेमस पर्सनालिटीज नंबर नौ वाली जिसमें आते हैं
- अक्षय कुमार
- नेल्सन मंडेला
- सलमान खान
- ब्रूसली
- प्रियंका चोपड़ा
- किरण बेदी
- नितिन गडकरी
- विक्रम बत्रा
नाइन नंबर से जो लोग रूल हो रहे थे या फैमिली में अगर आपके कोई है तो कमेंट में रिलेटेबल लिखेंगे यहां पे चैट में।