मोबाइल नंबर कैसे लाइफ बदल सकता है?

आपके मन में यह सवाल हो कि मेरा एक मोबाइल नंबर क्या कर लेगा मेरी लाइफ में? है ना? मोबाइल नंबर से क्या हो जाएगा? मोबाइल नंबर तो बस एक डिवाइस है छोटी सी। मेरी लाइफ में कैसे रिजल्ट लेके आएगा? तो आगे चलके डेफिनेटली जैसे मैं आपको हर चीज के एग्जांपल्स के साथ एक्सप्लेन करती हूं। आज भी बिल्कुल वैसा ही करूंगी।

लेकिन एक छोटी सी बात को समझ के चलो कि आपकी डेस्टिनी में जो भी चीजें आपके साथ घटित होनी होती हैं अच्छी या बुरी अच्छी या बुरी उसके हिसाब से ना आपके आसपास का माहौल बनता है। ध्यान से समझना आपकी लाइफ में जो भी चीजें घटित होनी होती हैं उसके हिसाब से आपके आसपास का माहौल बनता है। 

एग्जांपल के लिए अगर किसी इंसान की किस्मत बदलनी है, अच्छा वक्त आना है। अब मान के चलो कि शुरुआत के 30 साल 32 साल उसने बिताए। एक खराब वास्तु वाले घर में। ठीक है जी। खराब वास्तु के घर में उसने बिताए। उसकी दशाएं भी कहीं ना कहीं खराब चल रही थी। अब जब उसका अच्छा वक्त आने का समय आया कि भाई अब इसका टाइम बदलना है। अब इसके ग्रह नक्षत्र बदलेंगे। अब इसकी किस्मत अच्छी होनी है।

तो क्या होता है? वो पर्सन कोशिश करेगा, ढूंढेगा कि अब मुझे कहां से हेल्प मिले? किसी न्यूमरोलॉजिस्ट को देख के वो चेक कराएगा कि भाई मेरा नाम ठीक है। मेरे नाम की वाइब्रेशन गलत तो नहीं है। मुझे कोई उपाय करने की जरूरत तो नहीं है। मेरे नंबर्स के हिसाब से, मेरी कुंडली के हिसाब से जो भी तरीका है। है ना? फिर अचानक ही उसको ख्याल आएगा कि चलो मैं बड़ा टाइम से इस घर में हूं। कुछ मेरा रिजल्ट नहीं निकल रहा। घर ही बदल के देख लूं। क्या पता मेरी किस्मत में बदलाव आ जाए। वो घर भी बदल लेगा। लकीली अगर समय अच्छा है तो ऐसे चांसेस बनेंगे कि वह उसी हिसाब से अच्छे वास्तु का घर भी ले लेगा। इसी तरीके से मोबाइल नंबर।

तो मैं यह बिल्कुल नहीं बोल रही कि आप कोई काम नहीं कर रहे। आप कोई एफर्ट्स नहीं कर रहे। आप कोई एक्शन नहीं लेना चाहते तो मोबाइल नंबर जादू की छड़ी की तरह घूम जाएगा या आपके नेम नंबर करेक्ट करते ही जी आसमान से कुछ सोने के सिक्के बरसेंगे। कोई भी पर्सन माइंड नहीं करना लेकिन मैं बहुत क्लियर और प्रैक्टिकल बात करने में विश्वास रखती हूं। तो बहुत साफ तौर पे आपको भी बता रही हूं कि अगर आप अपनी जिंदगी के लिए कुछ नहीं करना चाहते तो अच्छी दशाएं आएंगी और चली जाएंगी। कुछ भी नहीं बदलेगा। लेकिन अगर आप अपनी तरफ से बहुत कोशिशें कर रहे हो।

आप में से बहुत सारे लोग ऐसे भी तो है ना कि बहुत कोशिश कर रहे हैं बट रिजल्ट्स नहीं मिल रहे। बहुत मेहनत करने के बाद जिंदगी साथ नहीं दे रही या स्ट्रगल आ जाता है बैक टू बैक। तो उन लोगों के लिए बात हो रही है जो अपने हिस्से के पूरे एफर्ट्स कर रहे हैं। अपनी जिम्मेवारी पूरे तरीके से निभा रहे हैं।

साथ के साथ चाहते हैं कि भाई मेरी किस्मत भी मेरा लक भी मेरा साथ दे। है ना? एक लक फैक्टर बढ़ जाए। एक गुड लक बढ़ जाए। ऐसा ही होता है ना दिवाली पर क्या बनाते हैं? धन वर्षा पोटली बनाएंगे। आप बहुत सारे रिचुअल्स दिवाली पर करते हैं। इस चीज के बहुत सारे वीडियोस आते हैं कि आप दिवाली पे क्या खरीद रहे हो? दिवाली बहुत बड़ा त्यौहार है। है ना?

हर पर्सन क्या चाहता है कि भ मुझे कुछ ऐसा कमाल की चीजें मिले जिससे मेरी किस्मत अच्छी हो। मैं अपनी लाइफ में पैसे को अट्रैक्ट करूं। मैं अच्छे रिश्ते को अट्रैक्ट करूं। मैं अच्छी हेल्थ को अट्रैक्ट करूं। अब जिसके पास जो नहीं है उसको वही चाहिए। एग्जांपल के लिए अगर किसी की हेल्थ खराब है तो कितना ही पैसा हो उसके लिए मटेरियल है।

उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा उस पैसे से क्योंकि वह उसका सुख नहीं ले पा रहा। इसी तरीके से जिस इंसान के पास अच्छा रिश्ता नहीं है तो उसके लिए सबसे ज्यादा जो मन करेगा उसका कि भ मेरा रिलेशन अच्छा हो। मेरे पास बात करने के लिए, शेयर करने के लिए, सुखदख बांटने के लिए कोई होना चाहिए। ऐसा ही होता है। यह बात मैं आपके साथ क्यों कर रही हूं, यह भी समझ आया होगा कि जितने लोगों को लगता है कि मोबाइल क्या करेगा?

एक मोबाइल से क्या फर्क पड़ेगा या मोबाइल कैसे लाइफ बदल सकता है? अभी हम उस टॉपिक पर बात कर रहे हैं कि जिसके पास हेल्थ नहीं है या जिसे कोई बीमारी है वह चाहेगा कि भाई स्वस्थ होना सबसे ज्यादा जरूरी है। जिसके पास अच्छा रिश्ता नहीं है उसे उस रिश्ते की जरूरत होगी। जिसके पास पैसा नहीं है उसको लगेगा भाई बाकी सब चीज होती रहेगी।

मुझे लाइफ बिताने के लिए बेसिक नीड्स के लिए कम से कम खर्चे जितने पैसे आने चाहिए। है ना? या जिसके पास चलो बेसिक नीड्स पूरी हो रही हैं वो कहेगा अब थोड़ी सी लाइफ में कंफर्ट आनी चाहिए। तो इन सब चीजों के पीछे जो मेन मुद्दा है वो यह है कि जब आप इन छोटे-छोटे चेंजेस को भी लाइफ में ऐड करते हो। आप अपने हिस्से की मेहनत कर रहे हो।

जो हार्ड वर्क करना है वो आप कर रहे हो। जो एक्शंस लेने हैं वह आप ले रहे हो। उसके साथ साइड बाय साइड आप अपने यह लकी चार््स को एक्टिव कर लेते हो। जिसमें से एक आता है आपका मोबाइल नंबर।

Scroll to Top