वन नंबर: अब आपकी बर्थ डेट 1, 10, 19, 28 में से कोई भी हो। तो आप रूल होंगे वन नंबर से। इसके अलावा अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ का टोटल वन पे आता है यानी कि आपका भाग्य्यांक अगर वन है तो भी आप इससे रिलेट कर सकते हो।
- एक नंबर है सूर्य। सूर्य को बोला गया है राजा। पिता सूर्य को बोला गया है।
राजा, पिता, कंपनी के जो बॉस है वो, कंपनी के ओनर, बॉस, सीईओ इसके अलावा अब राजा, महाराजा का कल्चर खत्म हुआ तो क्या बनी सरकार है ना? अब आप पर रूल कौन कर रहा है? गवर्नमेंट। है ना? तो सरकार को भी सूर्य से ही देखा जाता है।
- ऐसे लोग बोर्न लीडर्स होते हैं।
ऐसे लोग होते हैं बॉन्ड लीडर्स यानी कि लीडरशिप क्वालिटी, सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा। लीडरशिप क्वालिटी, सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा।
यह बिजनेस का ही नंबर है। इन्हें बिजनेस ही करना चाहिए। वन नंबर पर अगर आप रूल हो रहे हो तो बिजनेस करना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इसके पीछे रीजन क्या है कि वन नंबर वाला बहुत अच्छा डिसीजन मेकर भी है। एक्शन ओरिएंटेड होंगे। अच्छी समझ, अच्छा बैलेंस होता है इनके पास। तो अगर कोई वन नंबर वाला नौकरी करेगा तो उसकी कंपनी को तो बहुत फायदा होगा लेकिन खुद को उतना ज्यादा बेनिफिट नहीं मिलेगा। क्योंकि अल्टीमेटली तो नौकरी ही रह गई ना। तो आपकी जो पावर है, जो आपकी डिसीजन मेकिंग है, आपका जो टैलेंट है, उसका फायदा किसको मिल जाएगा? आपकी कंपनी को ना कि आपको उतना बेनिफिट मिलेगा। तो ऐसी कंडीशन में आपको बिजनेस से ज्यादा फायदा मिलेगा। अब इसके अलावा अगर आपको लगता है कि बहुत अच्छी पोजीशन की जॉब मुझे मिल रही है। बहुत हाई लेवल की जॉब मिल रही है तो आप कर सकते हो। बहुत हाई लेवल की जॉब बहुत हाई लेवल का काम अगर आपको मिल रहा है तो उस समय में आप कर सकते हो। इसके अलावा सरकारी नौकरी करना आपके लिए अच्छा है।
ऐसे लोग अजनबी लोगों को भी बहुत जल्दी दोस्त बना लेते हैं। अजनबी लोगों को बड़ी आसानी से दोस्त बना लेना। यह इनका अच्छा टैलेंट है।
- इन्हें स्ट्रांग पर्सनालिटी बोला गया है। इन्हें स्ट्रांग पर्सनालिटी बोला गया है।
स्ट्रांग के साथ-साथ इंडिविजुअल पर्सनालिटी। इंडिविजुअल पर्सनालिटी। अब यह क्या है? है जी इंडिविजुअल पर्सनालिटी इन्हें अगर कोई भी काम करना है, कोई डिसीजन लेना है तो यह खुद से उस डिसीजन को ले पाएंगे। कोई भी काम शुरू करना है, इनके पास एक करज होगी, एक हिम्मत होगी खुद से उस काम को करने के लिए।
अगर आप वन नंबर वाले हो तो आप रिलेट कर पा रहे होंगे कि इनके पास हमेशा एक ना कह लो कि सेल्फ कॉन्फिडेंस इतना भरभर के होगा कि कोई भी काम इनको शुरू करना है तो खुद से कर पाएंगे।
इन लोगों को बिल्कुल यह पसंद नहीं आता कि आप इन्हें किसी किस्म की सलाह दें। एडवाइस बिल्कुल अच्छी नहीं लगती इनको। सजेशंस अच्छे नहीं लगते। बाहुबली कितने लोगों ने देखी थी? बाहुबली। उसमें एक डायलॉग सुना आपने मेरा वचन ही है शासन। सुना था मेरा वचन ही है शासन। तो इनका ऐसे दिल करता है कि हमें बस आप ऐसे फॉलो करते रहो कि मैंने जो बोल दिया है वो मान लो। ना मुझे कुछ समझाओ ना मुझे कुछ बताओ। बिल्कुल बस एज इट इज मुझे फॉलो करो। तो इन्हें सजेशंस इंटरफेरेंस पसंद नहीं आती।
एक और क्वालिटी है कि वन नंबर वालों को ना बटरिंग जैसा जो नेचर है ना लोगों का वो बिल्कुल अच्छा नहीं लगता कि इनके आगे आप मीठी-मीठी बात करो इनकी तारीफ करते रहो इन्हें अच्छा नहीं लगेगा इन्हें चाहिए कि स्ट्रेट फॉरवर्ड बात हो स्ट्रेट फॉरवर्ड सीधी-सीधी बात हो।
एडजस्ट करने में प्रॉब्लम आती है और वह इसीलिए आती है क्योंकि इन्हें किसी के सजेशन नहीं चाहिए। किसी की सलाह नहीं चाहिए।
अर्निंग भी बहुत अच्छी करते हैं। खर्चा भी बहुत करेंगे। ऐसे लोग कमाएंगे भी बहुत अच्छा। खर्चा भी खूब करेंगे।
और यह लोग जो भी गोल बनाएंगे ना मतलब इन्हें लाइफ में कुछ चाहिए तो हमेशा उस गोल के लिए काम भी करेंगे। लाइफ में इन्हें जो भी चाहिए यह आपको उस गोल के लिए काम करते हुए भी नजर आएंगे। ऐसा नहीं है कि बस खयाली बुलाव बना रहे हैं कि मुझे तो जी इतने पैसे कमाने हैं। मुझे इस पोजीशन पे जाना है। उसके लिए हार्ड वर्क करेंगे। उसके लिए एफर्ट्स करेंगे और उस गोल पे लगातार काम करेंगे जब तक कि वह पूरा ना हो जाए। उस गोल पे लगातार काम करेंगे जब तक कि वह पूरा ना हो जाए।
ऐसे लोग डोमिनेटिंग होंगे नेचर में।
कम्यनिकेशन अच्छा होगा। अब अच्छे की बात कैसे समझोगे आप कि कन्विंस कर लेंगे। आपको थोड़ा सा ऐसा स्ट्रांगली अपनी बात रखेंगे कि आप मना नहीं कर पाओगे। अगर इन्होंने आपसे कोई बात मनवानी है और आप आसपास नोटिस करना कि कौन से वन नंबर वाले आपके आसपास हैं। तो अगर इन्हें कोई बात आपको कन्व करनी है और यह चाहते हैं कि आप माने तो उतनी स्ट्रांगली अपनी बात को रखेंगे अपना स्टैंड लेंगे कि आप मना नहीं कर पाओगे।
- इगोस्टिक होंगे।
- अपने काम की तरफ डेडिकेटेड रहेंगे।
- इसके अलावा कई बार इन लोगों को ओवर कॉन्फिडेंट देखा गया है। कई बार इन लोगों को ओवर कॉन्फिडेंट देखा गया है। जनरली हर फील्ड में इन्हें सक्सेस मिलती है। जनरली हर फील्ड में इन्हें सक्सेस मिलती है।
क्या चीजें इन्हें ध्यान देनी है।
किन चीजों के बारे में इन्हें ध्यान देना है या एडवाइस क्या है इन लोगों के लिए।
- पहली चीज थोड़ा सा फ्लैक्सिबल रहिए और दूसरों के साथ भी थोड़ा सा कॉम्प्रोमाइज करें। उनकी बात सुने। माने।
- ओवर कॉन्फिडेंस में आके ज्यादा रिस्क नहीं लेना आपने।
- फाइनशियल मैटर्स में ब्लाइंड ट्रस्ट ना करें।
Remedy for 1 Number Mulank or Bagyank
कोशिश करें कि सनराइज से पहले उठे या कम से कम भी आप 7:00 बजे से पहले पहले जरूर उठ जाए। सनराइज से पहले उठे तो बहुत अच्छा है। वरना 7:00 बजे से पहले पहले तो जरूर उठ जाए। अब वैसे इसमें 7:00 बजे से पहले पहले ही है। लेकिन अगर कोई 11 12:00 बजे सो के उठ रहा है तो उसके लिए तो 7:00 बजे से पहले उठना भी मतलब बहुत भारी भरकम काम हो जाएगा। तो धीरे-धीरे अपनी हैबिट को चेंज करें। अगर आप बहुत लेट उठते हैं तो आधा घंटा 15 मिनट जल्दी से शुरुआत करें और आपका आप देखेंगे 15-15 मिनट का खुद को टारगेट देंगे तो हैबिट ठीक हो जाएगी, मेंटेन हो जाएगी।
इसके अलावा एक और चीज है इनके लिए। अगर इनको लग रहा है कि हम वन नंबर वाले हैं और हमें इस तरीके के अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिल रहे तो संडे की फास्टिंग करने से फायदा होगा। तो ऐसी कंडीशन में संडे को फास्ट रखने से फायदा होगा और फास्टिंग जो करनी है आपने आपको नमक नहीं खाना। बेसिकली फास्टिंग का पूरा फायदा तब मिलेगा कि आपको सॉल्ट नहीं लेना है।
1 Mulank or Bhagyank Profession
इसके बाद क्या-क्या प्रोफेशन यह कर सकते हैं। जैसे मैंने आपको बताया कि पहली तो चीज यह है कि
- किसी भी तरीके का बिजनेस यह कर सकते हैं। इन्हें सपोर्ट करेगा।
- इसके अलावा गवर्नमेंट जॉब,
- साइंस रिलेटेड,
- एडमिन जॉब्स
- कॉन्ट्रेक्टर्स
- डॉक्टर्स
- सोलर पैनल इलेक्ट्रिसिटी
- गोल्ड,
- ज्वेलरी।
यह सारे काम यह कर सकते हैं।
फेमस पर्सनालिटीज
अगर फेमस पर्सनालिटीज की बात करें वन नंबर वाली। तो यह है
- छत्रपति शिवाजी महाराज।
- रानी लक्ष्मीबाई
- इंदिरा गांधी जी
- प्रतिभा पाटिल जी
- सनी देओल
- दारा सिंह जी
- ऐश्वर्या राय
- सनी देओल,
- रतन टाटा जी,
- धीरू भाई अंबानी जी,
- संदीप महेश्वरी और
- मुकेश अंबानी।