चलिए तो दो नंबर की अगर मैं बात करूं। अगर आप बोर्न हैं 2 11 20 29 अगर आप इन डेट्स पे बोर्न हैं या फिर आपकी बर्थ डेट का टोटल टू पे आता है तो आप रूल हो रहे हैं मून की एनर्जी के साथ। चंद्रमा को मदर भी बोला गया है।
राजा रानी, माता-पिता, सूर्य पिता, और चंद्र को माता का कारक माना गया है। इसे रानी Queen भी बोला गया है।
अब चंद्रमा को अगर आपने देखा हो तो चंद्रमा का जो साइज है घटता और बढ़ता है। छोटा और बड़ा होता है। पूर्णिमा पे पूरा चांद आपको नजर आता है। अब जैसे आगे पूर्णिमा आने वाली है तो पूरा चांद नजर आएगा। पूर्णिमा के बाद चंद्रमा का साइज घटने लगता है अमावस तक। तो जब अमावस आती है, न्यू मून आता है तो बिल्कुल छोटा सा साइज रह जाता है चंद्रमा का। यह सबको पता है।
इसी तरीके से दो नंबर से जो लोग रूल हो रहे हैं उनको मूड स्विंग्स होते हैं। एक समय पर बहुत अच्छा मूड है। बहुत खुश हैं। अचानक से चिड़चिड़ाहट इरिटेशन हो सकती है।
2 Mulank positive Traits
चंद्रमा की जो एनर्जी है इसे सॉफ्ट एनर्जी बोला जाता है। मून की एनर्जी क्या है? सॉफ्ट एनर्जी है। फेमिनाइन एनर्जी है। फेमिनाइन एनर्जी से क्या मतलब है कि अगर कोई मेल पर्सन है जो कि दो नंबर वाले हैं। उनका जो नेचर है कहीं ना कहीं फीमेल्स की तरह सॉफ्ट हार्टेड होंगे।
आप इनको कभी रिस्पांसिबिलिटी दे दो कि भाई बच्चों का ख्याल आज आपने रखना है। तो यह बड़े अच्छे से ख्याल रखेंगे। उनको खाना भी खिला देंगे। रेडी करके स्कूल भी भेज देंगे। बच्चे को ऐसा फील नहीं आता कि वह अपने फादर के साथ है। या मदर के साथ है। तो फेमिनाइन क्वालिटी होती है इनकी।
इंट्यूशन पावर बहुत कमाल की होती है। जिसकी वजह से ऑकल्ट में बहुत सक्सेसफुल होंगे। जिस वजह से ऑकल्ट साइंस में न्यूमरोलॉजी, एस्ट्रोलॉजी, टैरो कार्ड रीडिंग ऐसा कुछ भी सीखेंगे तो अच्छी सक्सेस मिलती है। सॉफ्ट स्पोकन होंगे।
आप दो नंबर वाले हो तो आपके लिए किसी को नो बोलना, किसी काम के लिए मना करना बड़ी मुसीबत की बात है। आप मना नहीं कर पाओगे। और और बहुत प्यारे लोग होते हैं। इनके चेहरे भी सुंदर होंगे। अट्रैक्टिव फेस होगा।
सॉफ्ट स्पोकन होंगे। सुंदर चेहरे होंगे। इंट्यूशन अच्छी होगी। अट्रैक्शन होगा। इंट्यूशन बड़े कमाल की होगी इनकी। इसलिए ऑकल्ट में इनका करियर बहुत अच्छा रहेगा।
चंद्र जो है ना कोई भी लिक्विड चीज है जैसे पानी, दूध, कोई भी लिक्विड मेडिसिन। चंद्र उसका भी कारक है। कोई भी चीज जो लिक्विड फॉर्म में है वहां पर चंद्र की प्रेजेंस देखी गई है।
ऐसे लोग आपको आर्ट एंड क्राफ्ट में बहुत अच्छे मिलेंगे। ऐसे लोग आपको आर्ट एंड क्राफ्ट में बहुत अच्छे मिलेंगे। आर्ट एंड क्राफ्ट हुआ, ड्राइंग, डांसिंग या हैंडराइटिंग या डिजाइनिंग स्किल्स ऐसा कुछ ना कुछ एडिशनल टैलेंट आपको देखने को मिलेगा। मून वालों के साथ ऐसा कुछ ना कुछ एडिशनल टैलेंट जैसे कि आर्ट एंड क्राफ्ट में अच्छे होना या ड्राइंग अच्छी होना या हैंडराइटिंग सुंदर होना।
- डांस का शौक होना ऐसे कोई ना कोई टैलेंट आप इनके साथ एडिशनली देखेंगे और फुल ऑफ लाइफ लोग होंगे।
- घूमने फिरने का शौक होगा। होस्ट बहुत अच्छे होंगे।
- इसके अलावा इनसे मिलके आपको अच्छा फील होगा क्योंकि एक बड़ा अच्छा इमोशनल बॉन्ड यह शेयर कर पाते हैं इनसे मिलके इनसे बात करके आपको अच्छा फील होगा क्योंकि यह अच्छा इमोशनल बॉन्ड शेयर कर पाते हैं।
- एडजस्ट करने वाले होते हैं।
- क्रिएटिव माइंडसेट होगा।
अब मैंने आपको एक पॉइंट बोला कि इन्हें घूमने का बहुत शौक होता है। ट्रैवलिंग का, घूमने फिरने का बहुत ज्यादा शौक होता है। घर में इनसे एक गिलास पानी भी नहीं पकड़ाया जाता। घर का काम करना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता। घुमा लो जितना मर्जी। ट्रैवलिंग के लिए रात को 10:00 बजे बोल दो। 12:00 बजे बोल दो, सुबह 5:00 बजे बोल दो, एवर रेडी है। बट इसके अगेंस्ट अगर आप इनको कोई काम बोल दोगे, घर का काम बोल दोगे, तो वह इनके बस की बात नहीं है। सबसे ज्यादा इरिटेशन होती है इनको काम करने में।
2 Mulank Negative Traits
तो ऐसा नहीं है। सारी अच्छी-अच्छी बातें होंगी। आपकी पोल भी खुलेगी यहां पे दो नंबर वालों की।
- अब एक जो इशू रहता है इनके साथ इसको सीरियसली आप समझ भी लेना अंडरलाइन भी कर लेना कि इनकी लाइफ में ना स्टेबिलिटी आने में दिक्कत आती है क्योंकि यह बड़ी जल्दी बोर हो जाएंगे चीजों से चीजों से लोगों से सिचुएशन से बहुत जल्दी इनको बोरियत होती है बहुत जल्दी बोरियत होती है एक जगह काम कर रहे हैं बहुत तारीफें करेंगे बहुत पुल बांधेंगे अच्छा ऐसा वैसा मजा आ रहा है यह हो रहा है यह हो रहा थोड़े ही दिन के बाद उसी चीज में इन्हें बहुत सारी कमियां नजर आने लग जाएंगी।
- फिर इन्हें लगेगा कि शायद जॉब चेंज करना एक बढ़िया ऑप्शन है। फिर दूसरी जॉब पे स्विच करते हैं।
- फिर उस काम में थोड़े दिन मन लगेगा। फिर उससे भी बोर होने लग जाएंगे। बेसिकली कंसंट्रेट कर पाना या एक जगह पर टिक पाना इनके लिए मुश्किल होता है।
Advice for 2 Mulank
अब इनको करना क्या है कि एक ही काम करना है। पहली चीज किसी ना किसी रूप में स्पिरिचुअलिटी से जुड़ना है। किसी भी रूप में स्पिरिचुअलिटी से या ऑकल्ट साइंस से जुड़ जाना है। और दूसरा एक ही कोशिश करनी है कि लाइफ में मुझे स्टेबिलिटी मिल सके। अदरवाइज अगर आप स्टेबल ही नहीं हो रहे, आप एक काम पे ही नहीं टिक रहे तो क्या सक्सेस मिलने के चांसेस हैं? अगर ठहराव ही नहीं आ रहा, आप एक काम को लग के नहीं करोगे, आपका मन ही नहीं लगेगा किसी काम में, तो फिर क्या सक्सेस मिल सकती है? तो इसके लिए आपको स्टेबिलिटी मिले लाइफ में इसका ध्यान देना है।
इसके अलावा मैंने बताया आपको कि भाई ऑकल्ट से और स्पिरिचुअलिटी से अगर जुड़ेंगे तो लाइफ में सक्सेस मिलती है।
इनके बहुत सारे दोस्त होंगे। बड़ा फ्रेंड सर्कल होगा। लेकिन सच्चे दोस्त कम ही होंगे। बड़ा फ्रेंड सर्कल होगा। लेकिन बड़े फ्रेंड सर्कल के बावजूद भी सच्चे दोस्त कम ही होंगे।
कई बार रात को नींद का इशू रहेगा कि नींद या तो क्वालिटी स्लीप नहीं ले रहे या नींद आ नहीं रही तो नींद से जुड़ी हुई प्रॉब्लम इनके साथ देखने को मिलेगी।
नॉर्मली इन लोगों को झगड़ा करना अच्छा नहीं लगता। लेकिन अगर कभी झगड़े पे आ गए, सिचुएशन ऐसी बनी कि झगड़े पे आ गए, गुस्सा हो गए। तो ऐसी कंडीशन में यह मून (Moon) से सन (Sun) बन जाएंगे। आपको लगेगा ही नहीं कि यह वाला पर्सन उतना ही शांत पर्सन है जो हमेशा हम जिससे बात करते हैं ओवर एग्रेसिव होंगे। कंट्रोल करना इनके लिए भी मुश्किल होता है। लेकिन इसमें एक ड्रॉबैक आता है कि उस एग्रेशन से कहीं ना कहीं इनके अपने लॉसेस होते हैं। क्योंकि अनकंट्रोल्ड होता है वह अग्रेशन। तो उससे इनके अपने लॉसेस होंगे। तो उसको कंट्रोल रखेंगे। यह सबसे पहली बात है।
कई बार इनको पब्लिक स्पीकिंग में प्रॉब्लम रहेगी। अगर दो नंबर ज्यादा आ गया ग्रिड में। अगर दो नंबर इनका डेट ऑफ बर्थ में दो बार से ज्यादा आ रहा है तो पब्लिक स्पीकिंग में प्रॉब्लम और शाई नेचर होगा।
एडवाइस क्या है जी नंबर टू वालों के लिए सबसे पहली बात आपको जैसा जैसा मैंने बताया एक अच्छा बैलेंस लाने की कोशिश करनी है लाइफ में।
आप जिस भी एरिया में हैं, आप जॉब कर रहे हैं। आप बिजनेस कर रहे हैं। तो आपको कोशिश करनी है कि आप स्टेबल रह पाए।
इसके अलावा दो नंबर में किसी भी तरीके के नशे की लत लगने के चांसेस भी होते हैं। दो नंबर में एडिक्टेड होने के चांसेस भी काफी होते हैं। अब नशा किसी भी तरीके का जैसे अल्कोहल का हो सकता है, टोबैको हो सकता है, किसी भी तरीके का और नशे की आदत या चाय और कॉफी के लिए भी एडिक्शन कुछ भी पॉसिबल है तो आपको एडिक्शन से दूर रहना है।
एक और चीज दो नंबर वालों में देखी गई है कि यह अपने कामों के लिए हमेशा डिपेंडेंट रहेंगे दूसरे पे कि कोई काम करना है तो साथ में कोई कंपनी मिल जाए वॉक करने का रूटीन बनाना है तो कोई ना कोई कंपनी मिल जाए साथ में कोई काम और करना है तो ढूंढेंगे कोई साथ जाने के लिए होना चाहिए इसकी वजह से कई बार इनके काम डिले भी होते हैं।
डिसीजन मेकिंग में थोड़ी प्रॉब्लम आती है। कंफ्यूज्ड स्टेट में होते हैं। जहां पर भी बड़ी चीजों पर इनको कोई डिसीजन लेना होगा, वहां पर कंफ्यूज हो जाएंगे। जिसकी वजह से कई बार लाइफ में अच्छे मौके निकलने के चांसेस बन जाते हैं। तो ऐसे लोगों को पहली चीज यह है कि भाई जॉब अगर करें तो ज्यादा अच्छा है। या फिर पार्टनरशिप में काम करें। अगर बिजनेस करना है तो पार्टनरशिप में करें।
2 Mulank ke liye फेवरेबल प्रोफेशंस कौन से रहेंगे?
एक तो ऑकल्ट का कोई भी मोड इनके लिए बहुत अच्छा है या स्पिरिचुअलिटी से जुड़ा हुआ कोई काम। इसके अलावा
- मिल्क
- डेरी प्रोडक्ट्स का काम
- मिठाइयां स्वीट्स
- पानी।
- यह सब काम कर सकते हैं।
- डॉक्टर्स
- टीचर्स
- कंसलटेंट
- टूर एंड ट्रैवल
- आर्ट एंड क्राफ्ट रिलेटेड कोई भी काम।
- इनके लिए फेवरेबल होगा।
- एक्टिंग वाला फील्ड भी।
If repeated 2 No in Grid
अगर आपके पास दो नंबर आप देखो दो बार आ रहा है, तीन बार आ रहा है तो इनके आंसू हर समय रेडी होंगे। मतलब आप बात बोलो आंसू तैयार होंगे फौरन 2 मिनट में आंसू निकल जाएंगे और इवन मल्टीपल टू में आप इतने बड़े वाले एक्टर होते हैं कि बिना किसी रीजन के भी आप इनको बोलो आंसू निकाल के दिखा दो फौरन दिखा देंगे तो इसलिए एक्टर भी बहुत अच्छे बनते हैं।
फेमस पर्सनालिटीज
और फेमस पर्सनालिटीज बताऊंगी तो आप और अच्छे से रिलेट करेंगे।
- दिलीप कुमार जी
- राजेश खन्ना
- अमिताभ बच्चन
- शाहरुख खान
- राजीव गांधी
- वीरेंद्र सहवाग
Final Words
अगर आप दो नंबर वाले हो तो आपको एक चीज जो ध्यान देनी है वह यह है कि आपको अपने अंदर सन की क्वालिटीज को लाना पड़ेगा। अगर आप दो नंबर वाले हो या आपके बच्चे दो नंबर वाले हैं तो आपको सन की क्वालिटीज आपने पढ़ लिया है ना वन नंबर आपको पता है सन की अच्छी क्वालिटीज क्या होती हैं। तो उन क्वालिटीज को आप एक्टिव रखोगे जैसे समय से सोना, समय से उठना। डिसिप्लिन रहना, हार्ड वर्क करना और बहुत सारी चीजें हैं। आप एक बारी वन नंबर को रिवाइज कर लेना। जैसे-जैसे आप वन नंबर की क्वालिटीज को अपने साथ एक्टिव करोगे, वैसे-वैसे आपका दो नंबर आपको अच्छे रिजल्ट्स देगा।